corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik


हेलो दोस्तों,
आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है | इस वायरस के कारण कितने लोगो ने अपने प्रिय परिजनों को खो दिया | वायरस के बढ़ते खतरे और लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को भी हिला दिया है | इसी बीच वैक्सीन किसी संजीवनी बूटी की तरह सामने आई | और हमारी डूबती कश्ती को वैक्सीन के कारण आम जनता को ही नहीं बल्कि इन्हे बनाने वाली कंपनी को भी बहुत फायदा हुआ | आज से पहले कभी किसी ने इन कम्पनयों के बारे में जानने की कोशिश नहीं की होगी | 

तो आइये जानते है, की वह कौन-कौन सी कम्पनियाँ है, जिन्होंने बिमारियों से लड़ने के लिए तरह-तरह की वैक्सीन का निर्माण किया तथा करोडो लोगो को हुई बिमारियों को अपने द्वारा बनाई गई वैक्सीन के माध्यम से दूर भगाया है |

10. Merck

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

यह " New Jersey " में स्थापित एक बहुराष्ट्रीय अमेरिकन कंपनी है | यह कंपनी 1891 से मार्केट में बनी हुई है, यह मुख्य रूप से चिकित्सी वैक्सीन और एंटीबॉडी बनाती हुई आ रही है | 

" रूबेला " की वैक्सीन बनाने का लाइसेंस सर्वप्रथम इसी कंपनी को मिला था | यह वैक्सीन 1961 बनाई गई थी | मेडिकल फील्ड में Merck कंपनी का बहुत बड़ा योगदान था | इसी कारण से 46.84 बिलियन US डॉलर के रेवेन्यू के साथ Merck कंपनी ने अपनी Covid-19 वैक्सीन को ट्रायल के लिए रोक दिया था | और यह कंपनी अन्य कंपनी की वैक्सीन के शॉर्ट्स बनाने पर विचार कर रही है |

9. Sanofi

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

अगर सेल्स की बात जाए, तो " Sanofi " इस मामले में काफी आगे है, इसी कारण से यह कंपनी 43.70 बिलियन US डॉलर के रेवेन्यू के साथ हमारी लिस्ट में नौवें नंबर पर है | सेल्स के मामले में Sanofi विश्व की पांचवी सबसे बड़ी फार्मासिटिकल कंपनी है | यह एक फ्रेंच मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका मुख्यालय " Paris " में स्थित है |

Senofi ने GSK (Glaxosmith Kline) के साथ मिल कर UK (United Kingdom) की सरकार से 2.1 अरब US डॉलर में 100 मिलियन Covid-19 वैक्सीन डोज़ेस देने की डील साइन की है | मई के महीने में GSK (Glaxosmith Kline) और Sanofi की Covid-19 वैक्सीन ट्रायल के तीसरे चरण पर थी, और आने वाले महीने में इसकी आपातकालीन की आशा की जा रही है |

8. Sinovac Biotech Limited

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

यह कंपनी हमारे पड़ोसी देश चीन की एक फार्मासिटिकल कंपनी है, जो मुख्य तौर पर वैक्सीन का परिक्षण, सुधार व निर्माण करती है | यह कंपनी चीन के " Beijing " में स्थित है | Sinovac ने Coronavac नामक Covid-19 की वैक्सीन बनाई जिसकी लाभदर 67% है, हालंकि चीनी सामान की तरह इसकी दवाइयों पर भी भरोसा करना कठिन है |

इसके अलावा Senovac कंपनी " Hepatitis & Infliuenza " की भी वैक्सीन बनती है | कोरोना वायरस की जड़ माने जाने वाले चीन की कंपनी Sinovac ने 2020 से लेकर 2021 तक अच्छी कमाई की है | Sinovac कंपनी की वैक्सीन 31 देशो में इस्तमाल की जा रही है, जिसमे तुर्की व बांग्लादेश जैसे कई देश शामिल है |

7. Johnson & Johnson

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

" Johnson & Johnson " एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका मुख्यालय " New-Jersey " में स्थित है | यह कंपनी 1886 से मेडिकल उपकरण, दवाइयां बनाते आ रही है हांलकि Johnson & Johnson भारत में बेबी प्रोडक्ट्स के विक्रेता के रूप में मौजूद है | ये विश्व की सबसे बड़ी व प्रसिद्ध कम्पनयों में से एक है |

बड़े ब्रांड नाम के कारण Covid-19 वैक्सीन के लिए Johnson & Johnson कंपनी से लोगो को बहुत उम्मीद थी, और बड़े-बड़े देशो की नज़र इसकी वैक्सीन पर टिकी हुई थी | लेकिन ट्रायल में इस कंपनी की वैक्सीन 67% ही लाभदर दे पाई | इसके बावजूद भी Johnson & Johnson का रेवेन्यू काफी ज्यादा रहा | 82.059 बिलियन US डॉलर के कुल रेवेन्यू के साथ Johnson & Johnson कंपनी हमारी लिस्ट में सातवें स्थान पर है |

6. AstraZeneca

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

" AstraZeneca " एक बहुराष्ट्रीय ब्रिटिश - स्वीडिश दवा कंपनी है, आपने अगर वैक्सीन लगवाई होगी तो आप " कोविडशील्ड " के बारे में तो जरूर जानते होंगे दरसल कोविडशील्ड और कोई नहीं बल्कि AstraZeneca की वैक्सीन AZD1222 है, तथा इस वैक्सीन को बनाने का फार्मूला भारत ने भी AstraZeneca से खरीद लिया |

अब इसे " Serum Institute of India " द्वारा देश के भीतर बनाया जा रहा है | AstraZeneca की वैक्सीन के लाभदर 81% है | जिसके कारण ये कई मामलो में वायरस से लड़ने में प्रभावी है, तथा इसे 111 देशो में इस्तमाल किया जा रहा है | इससे कंपनी को काफी लाभ मिला और इस कंपनी ने 23.565 बिलियन US डॉलर का कुल रेवेन्यू कमाया |

5. Serum Institute of India

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

यह एक भारतीय बायो-टेक्नोलॉजी व बायो-फार्मासिटिकल कंपनी है, जो दुनिया की वैक्सीन निर्माण करने वाली कंपनियों में से एक है | ये महाराष्ट्र के " पुणे " शहर में स्थित है | जिसे 1966 में " Cyrus Poonawala " द्वारा विकसित किया गया था |

" Serum Institute of India " ने कोविडशील्ड जो मूल्यतः " AstraZeneca " कंपनी की वैक्सीन है | इस वैक्सीन को 2021 से लोगों के इस्तमाल के लिए जारी कर दिया गया था | जिससे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव का आगाज हुआ | इसके अलावा इस कंपनी ने " रूस की वैक्सीन " Sputnik-5 " को भी बनाना चालू कर दिया है | Sputnik एक बहुत ही बेहतरीन वैक्सीन है | जिसकी लाभ दर भारत में 91% है | इसके अलावा Serum Institute of India ने 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो की " NOVAVAX " वैक्सीन का ट्रायल भी चालू कर दिया है " NOVAVAX " वैक्सीन की लाभदर 79.3% है | ऐसी उम्मीद है, की जल्द ही इस वैक्सीन को बच्चो के लिए इस्तमाल किया जायेगा | इस कंपनी ने लगभग 15,000 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है | 

हालही में इंडिया में 100 करोड़ वैक्सीन दोजेस को पूरा किया गया, तथा प्रधानमंत्री " नरेंद्र मोदी " जी द्वारा डॉक्टरों व अन्य लोगो का सम्मान किया गया । इस मुकाम को हासिल करने के लिए " सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया " का भी बहुत बड़ा योगदान था ।

4. Bharat Biotech

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

यह एक भारतीय बायो-टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो हैदराबाद में स्थित है | भारत में मुख्य रूप से दो ही वैक्सीन कार्यरत है, COVAXIN & COVISHIELD हांलकि " SPUTNIK - 5 "  के भी ट्रायल अब समाप्त हो गए है, और इसे भी अब इस्तमाल किया जाने लगा है | लेकिन भारत की सबसे अच्छी वैक्सीन Covaxin ही है | जो कई महीनो से भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष के अधिक उम्र वाले लोगो को लगाई जा रही है |

यह वैक्सीन Bharat Biotech ने " इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च " के साथ मिलकर विकसित की है | जिसकी लाभ दर 78% है | वैक्सीन के निर्माण और बढ़ती मांग के कारण पिछले कुछ वर्षो की तुलना में Bharat Biotech ने काफी विकास किया है, तथा Bharat Biotech ने 2020 के अंत तक 500 करोड़ का कुल रेवेन्यू कमाया है |

हालही में इंडिया में 100 करोड़ वैक्सीन दोजेस को पूरा किया गया, तथा प्रधानमंत्री " नरेंद्र मोदी " जी द्वारा डॉक्टरों व अन्य लोगो का सम्मान किया गया । इस मुकाम को हासिल करने के लिए " भारत बायोटेक " का भी बहुत बड़ा योगदान था ।

3. Moderna

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

यह एक अमरीकन फार्मासिटिकल कंपनी है, जो " Cambridge " में स्थित है | ये कंपनी भी mRNS (messenger RNA) के तकनीक पर आधारित वैक्सीन बनती है | इस तकनीक के बारे में बताने के लिए ऐसे 10 आर्टिकल की जरुरत पड़ सकती है |

सरल शब्दों में बात करे तो इस तकनीक में सिंथेटिक Nucleoside - मॉडिफाइड mRNA को मनुष्य के सेल्स में नेनो पार्टिकल की कोडिंग के द्वारा इंजेक्ट किया जाता है | ये सेल्स को रिप्रोग्राम कर शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाता है | यदि आप नेनो पार्टिकल्स का इस्तमाल ज्यादा दोजेस में करेंगे, तो आपके शरीर में टोक्सोसिटी बढ़ जाएगी |

इसी कारण कई फार्मासिटिकल कंपनी इस तकनीक का उपयोग करने से मना करती है | हांलकि " Moderna " द्वारा निकाली गई वैक्सीन की लाभ दर काफी ज्यादा आई तथा शुरुआत में कंपनी द्वारा बनाई गई कोविड-19 वैक्सीन की लाभ दर 94% आई | और इसे कई देशो में इमरजेंसी के रूप में अनुमति दे दी गई " Moderna " कंपनी ने अपनी वैक्सीन की तकनीक से 94.47 मिलियन US डॉलर का कुल रेवेन्यू कमाया है |

2. Biontech

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

यह एक जर्मन बायो-टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो " Mainz " में स्थित है | आमतौर पर ये पेशेंट - स्पेसिफिक थेरेपी और उपचार बनाने के लिए जानी जाती है | 131.43 मिलियन US डॉलर के रेवेन्यू वाली ये कंपनी दुनिया की मसूर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी में से एक है |

पिछले कुछ महीनो से ये कंपनी न्यूज़ चैनल में बहुत छाई हुई थी, अपने सहयोगी कंपनी " PFIZER " के साथ मिलकर " Biontech " ने BNT162B2 वैक्सीन बनाई इसका ब्रांड नाम " Comirnaty " रखा गया यह वैक्सीन 2020 में किसी चमत्कार से कम नहीं थी | Comirnaty पहली ऐसी कोविड -19 वैक्सीन थी | जिसकी लाभदर  95% आई | दिसंबर 2020 में टेम्पररी अथॉरिटी के साथ इसे UK (United Kingdom) के भीतर भी इस्तमाल किया गया |

वैक्सीन की सफलता और प्रभाव को देखते हुए इसे अन्य देशो ने भी मान्यता प्रदान कर दी | सबसे पहले वैक्सीन बनाने में Biontech व PFIZER की जोड़ी ने बाज़ी मार ली | 2020 में " mRNA " वैक्सीन को मान्यता प्राप्त हुई, जिससे Biontech कंपनी को बहुत मुनाफा हुआ |

1. PFIZER

corona virus, vaccine manufactures, corona vaccine, merck, sanofi, sinovac biotech limited, johnson & johnson, astrazeneca, serum institute of india, bharat biotech, moderna, biontech, pfizer, top10, covishield, covaxin, sputnik

ये एक " अमेरिकन फार्मासिस्टकल " कंपनी है | इसका मुख्यालय " Manhattan " में स्थित है | PFIZER ने जर्मन कंपनी " Biontech " द्वारा विकसित BNT162B2 कोरोना वैक्सीन डोज की टेस्टिंग मई के शुरूआती दिनों में US के भीतर करवाई थी | और तो और वैक्सीन के असर और परिणाम को देखते हुए PFIZER कंपनी ने ये दवा किया है, कि Biontech के साथ मिलकर अक्टूबर तक वो कोरोना वैक्सीन की 100 मिलियन डोजेस डिलीवर कर देगी |

आपको ये जानकर हैरानी होगी की PFIZER कंपनी ने " मई 2020 " में ही Covid-19 वैक्सीन्स के 4 अलग-अलग वेरिएशन की टेस्टिंग करनी स्टार्ट कर दी थी | 2020 PFIZER एक एहम साल था | इसने रेवेन्यू पर सबसे बड़ी US कॉर्पोरेशन की लिस्ट में 64 वें स्थान को हासिल किया | इस कंपनी का कुल रेवेन्यू 51.750 अरब US डॉलर है |

तो ये थे हमारे टॉप 10 बड़े वैक्सीन मनुफैक्चर्स, उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी | तो आप इसे शेयर जरुर करें क्यूँकि ये आप ही का ब्लॉग है, जो आप लोगों के सहयोग से चलता है | अगर आपके पास भी कुछ इसी तरह जानकारियां है, तो आप हमे Email के माध्यम से बता सकते है | हम जरूर आपके द्वारा दिए गए विचारों को अपने ब्लॉग में शामिल करेंगे |