दुनिया की टॉप 10 सबसे शक्तिशाली मिलिट्री फाॅर्स,Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

दोस्तों ये हम सभी जानते है, की दुनिया का कोई भी देश अपनी मिलिट्री फाॅर्स जैसे - आर्मी, नौसेना, वायुसेना आदि की क्षमता के हिसाब से ताकतवर या कमजोर माना जाता है | और किसी भी देश की सैनिक क्षमता को मापने के लिए बहुत सी चीज़े महत्वपूर्ण है | जैसे- सैन्यकर्मियों की कुल संख्या, लड़ाकू विमानों की कुल संख्या, युद्ध टेंको की संख्या, नौसेना की कुल संपत्ति, रक्षा बजट आदि | इन सभी चीज़ो के हिसाब से किसी देश की ताकत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है|

तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की " Top 10 Strongest Military Forces in The World " यानि की  Top 10 शक्तिशाली मिलिट्री फाॅर्स कौन-कौन सी है |

10. Brazil
(ब्राज़ील)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

इस बात में कोई शक नहीं की ब्राज़ील हमेशा से पूरी दुनिया में शक्तिशाली देश रहा है, और इसका मुख्य कारण ब्राज़ील की मिलिट्री फाॅर्स का सबसे ज्यादा मजबूत होना ब्राज़ील की मिलिट्री फाॅर्स में सैन्यकर्मियों की कुल संख्या लगभग 16 लाख 74 हजार 500 है, और अगर बात करे ब्राज़ील के वायुसेना वाहनों की तो इनकी कुल संख्या 715 है | जिसमे 43 लड़ाकू विमान व 12 अटैक हेलीकॉप्टर भी शामिल है | जमीन पर तैनात ब्राज़ील की सेना को ताकत देने के लिए 437 टैंक्स और 1820 Armored Vehicles(बख़्तरबंद वाहन) भी शामिल है | जो जरुरत पड़ने पर किसी भी विरोधी सेना की दाज्जीयां उड़ा सकते है |

ये तो हुई जमीन और हवा की बात, अब बात करते है हवाईसुरक्षा की ब्राज़ील की नौसेना में 112 Assets(सम्पत्तियाँ) 7 युद्धपोत व 6 पनडुब्बियाँ शामिल है | इसके अलावा ब्राज़ील का " रक्षाबल बजट " 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, और यही सब कारण से ब्राज़ील की मिलिट्री फाॅर्स को दुनिया की दसवीं सबसे मजबूत मिलिट्री कहा जाता है|

9. Egypt
(मिस्र)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

Egypt (मिस्र) की मिलिट्री फाॅर्स को दुनिया की सबसे मजबूत फोर्सेज में शुमार किया जाता है, और यही कारण है, की हमारी इस लिस्ट में Egypt (मिस्र) का नाम नंबर नौ पर मौजूद है | आंकड़ों की अगर बात की जय तो मिस्र की मिलिट्री फाॅर्स में सैन्यकर्मियों की कुल संख्या लगभग 9 लाख 20 हजार के आस-पास है | जो काफी प्रभावशाली संख्या है | इसी के साथ मिस्र की मिलिट्री में वायुसेना के वाहनों की कुल संख्या 1054 है | जिसमे 215 लड़ाकू विमान और 81 अटैक हेलीकॉप्टर भी शामिल है | धरती पर मिस्र की सेना को शक्ति प्रदान करने के लिए 4295 टैंक्स और 11700 Armored Vehicles(बख़्तरबंद वाहन) भी मौजूद है | और अगर बात की जाए मिस्र के नौसेना की तो इसमें मौजूद कुल Assets(सम्पत्तियों) की संख्या 316 है | जिसमे 8 पनडुब्बियां, 31 युद्धपोत व 2 हवाई जहाज वाहक मौजूद है |

इसके साथ ही Egypt (मिस्र) का " रक्षाबल बजट " लगभग 83 हजार करोड़ रुपये है | जो मिस्र की मिलिट्री को और भी शक्तिशाली बना देता है|

8. United Kingdom
(यूनाइटेड किंगडम)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

यूनाइटेड किंगडम हमेशा से ही बेहद शक्तिशाली देश रहा है | ये बात आप सभी जानते है, लेकिन आज भी इसकी गिनती दुनिया के कुछ सबसे मजबूत देशो में की जाती है | यूनाइटेड किंगडम के इतना शसक्त होने का मुख्य कारण इसकी शक्तिशाली मिलिट्री है, और यूनाइटेड किंगडम की मिलिट्री में सैन्यकर्मियों की संख्या लगभग 2,75,630 है |

अगर बात यूनाइटेड किंगडम के वायुसेना हो तो इनकी कुल संख्या 733 है | जिसमे 133 लड़ाकू विमान और 49 अटैक हेलीकॉप्टर भी शामिल है | इसके अलावा इस मजबूत सेना के पास कुल 227 टैंक्स तथा 5000 Armored Vehicles(बख़्तरबंद वाहन) भी मौजूद है | हवा और भूमि की तरह भी यूनाइटेड किंगडम पानी में भी बहुत ताकतवर है, और इसके पास 10 पाण्ड़ब्बियाँ, 13 युद्धपोत व 2 हवाई जहाज वाहक इस सभी को मिलकर कुल 88 Assets(सम्पत्तियाँ) उपलब्ध है | इसका " रक्षाबल बजट " 4 लाख करोड़ रुपये है|

7. France
(फ्रांस)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

फ्रांस को सबसे खूबसूरत देशो में शामिल किया जाता है | लेकिन खूबसूरती के साथ-साथ फ्रांस को सबसे मजबूत देशो में भी जोड़ा जाता है, और फ्रांस की मजबूत मिलिट्री फाॅर्स पूरी दुनिता में जानी जाती है | इसी लिए फ्रांस इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है |

अगर बात करें फ्रांस की मिलिट्री और सैन्यकर्मियों की तो इनकी कुल संख्या 4 लाख 51 हजार 635 है, तथा फ्रांस की हवाई सुरक्षा के लिए 1229 वायुसेना वाहन उपस्थित है | जिसमे 269 लड़ाकू विमान व 62 अटैक हेलीकॉप्टर भी मौजूद है, और जमीनी ताकत को मजबूत बनाये रखने के लिए फ्रांस के पास 528 टैंक्स और 6028 Armored Vehicles(बख़्तरबंद वाहन) भी है | और पानी में फ्रांस की नौसेना के पास कुल 180 Assets(सम्पत्तियाँ) है | जिसमे 9 पनडुब्बियाँ व 17 युद्धपोत भी है, और फ्रांस का " रक्षाबल बजट " 3 लाख करोड़ रुपये है|

6. South Korea
(दक्षिण कोरिया)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

सभी लोग भलि भांति जानते है, की साउथ कोरिया दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशो में से एक है, तथा ये अपनी मिलिट्री फाॅर्स के माध्यम से मजबूत और शक्तिशाली कहलाता है | साउथ कोरिया की मिलिट्री में सैन्यकर्मियों की संख्या लगभग 36 लाख 80 हजार है | जो इस समय पुरे विश्व में सबसे ज्यादा है, इसके अलावा साउथ कोरिया की वायुसेना के वाहनों की संख्या कुल 1649 है | जिसमे 414 लड़ाकू विमान और 112 अटैक हेलीकॉप्टर भी शामिल है | और इसी प्रकार जमीन पर सेना को शक्ति प्रदान करने के लिए 2614 टैंक्स और 14000 Armored Vehicles(बख़्तरबंद वाहन) भी है |

पानी में साउथ कोरिया की नौसेना के पास कुल 34 Assets(सम्पत्तियाँ) मौजूद है | जिसमे 22 पनडुब्बियाँ, 11 युद्धपोत व 2 हवाई जहाज वाहक भी शामिल है, और साउथ कोरिया का " रक्षाबल बजट " 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपये है|

5. Japan
(जापान)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

इस बात में कोई शक नहीं की टेक्नोलॉजी और आधुनिकता के मामले में जापान का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन जापान अपनी टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि ताकतवर मिलिट्री फाॅर्स के लिए भी जाना जाता है |

और इसी कारण वश यह हमारी लिस्ट में पांचवे स्थान पर है, जापान की मिलिट्री फाॅर्स में सैन्यकर्मियों की संख्या लगभग3 लाख 3 हजार 160 है | और अगर बात करें जापान के वायुसेना की तो इसमें शामिल कुल वायुसेना वाहनों की संख्या 1561 है | जिसमे 279 लड़ाकू विमान तथा 119 अटैक हेलीकॉप्टर है | इसके अलावा जापान को जमीन पर मजबूत बनाये रखने के लिए 1004 टैंक्स और 3130 Armored Vehivles(बख़्तरबंद वाहन) भी है | और जापान के पास नौसेना के कुल Assets(सम्पत्तियों) की संख्या 155 है | जिसमे 20 पनडुब्बियाँ, 25 युद्धपोत तथा 4 हवाई जहाज वाहक है | अगर बात करे जापान के " रक्षाबल बजट " की तो ये रकम लगभग 3.50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है|

4. China
(चीन)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की हमारे भारत देश का पडोसी देश चीन दुनिया के ताकतवर देशो में से एक है | और चीन को ताकतवर बनाती है, उसकी मिलिट्री फाॅर्स, इस समय चीन की मिलिट्री फाॅर्स में कुल सैन्यकर्मियों की संख्या 26 लाख 93 हजार है, और इसी लिए चीन हमारी लिस्ट में चौथे स्थान पर है | और चीन की हवाईसुरक्षा में कार्ययत कुल वायुसेना के वाहनों की संख्या 3210 है जिसमे 1232 लड़ाकू विमान, 281 अटैक हेलीकॉप्टर है |

इसी तरह चीन को जमीनी सुरक्षा प्रदान करने के लिए 3,500 टैंक्स और 33,000 Armored Vehicles(बख़्तरबंद वाहन) भी है | इसके अलावा चीन की नौसेना के पास कुल Assets(सम्पत्तियों) की संख्या 777 है | इसमें 74 पनडुब्बियां, 29 युद्धपोत व 2 हवाई जहाज वाहक भी शामिल है | चीन का " रक्षाबल बजट " 17 लाख करोड़ रुपये है | जो इनकी मिलिट्री फोर्स को और भी ताकतवर बनता है |

3. India
(भारत)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

हमारे भारत का नाम सबसे शक्तिशाली देशो में सुमार है, और भारत को शक्तिशाली बनाने में सबसे बड़ा हाथ हमारी इंडियन आर्मी का है | जो किसी भी देश से कम नहीं है | इसी लिए हमारा भारत देश इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, और हमारे भारत की विशाल मिलिट्री फाॅर्स में सैन्यकर्मियों की संख्या 35 लाख 44 हजार है | इसी प्रकार भारतीय वायुसेना को शक्ति प्रदान करने के लिए हमारे भारत के पास 2123 वायुसेना वाहन उपस्थित है | जिसमे 538 लड़ाकू विमान व 23 अटैक हेलीकॉप्टर है, और भारत को पानी के अंदर भी सबसे ताकतवर माना जाता है, बात करें भारत के नौसेना के कुल Assets (सम्पत्तियों) की संख्या 285 है | जिसमे 16 पनडुब्बियां, 3 युद्धपोत, और एक हवाई जहाज वाहक भी है, तथा जमीन पर भारत की ताकत उसके 4292 टैंक्स और 8686 Armored Vehivles(बख़्तरबंद वाहन) है |

हमारे भारत का " रक्षाबल बजट " लगभग 4.50 लाख करोड़ रुपये है | हमारी मिलिट्री फाॅर्स China से बढ़कर है, इसी बात पर आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें |

2. Russia
(रूस)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

हम सभी जानते है, की रुस की मिलिट्री फाॅर्स को दुनिया की ताकतवर फाॅर्स में शामिल किया जाता है, और इसीलिए आज की हमारी इस लिस्ट में रूस दूसरे नंबर पर है | रूस के शक्तिशाली मिलिट्री फाॅर्स में सैन्यकर्मियों की संख्या लगभग 30 लाख 13 हजार 628 है, और अगर बात करे रूस के हवाई सुरक्षा की तो इसमें वायुसेना के वाहनों की संख्या 4163 है | जिसमे 873 लड़ाकू विमान तथा 531 अटैक हेलीकॉप्टर है |

इसी प्रकार रूस को जमीन पर मजबूती व शक्ति प्रदान करने के लिए 12950 टैंक्स व 27380 Armored Vehicles (बख़्तरबंद वाहन) है | इसके अलावा रूस पानी के अंदर भी काफी ताकतवर है | रूस के पास नौसेना के Assets (संपत्तियों) की संख्या कुल 603 है | जिसमे 62 पनडुब्बियां, 48 युद्धपोत, 1 हवाई जहाज वाहक है | और रूस का " रक्षाबल बजट " 3.50 लाख करोड़ रुपये है |

1. U.S.A
United States of America
(संयुक्त राज्य अमेरिका)

Which country has the strongest military in the world?,Which country has the strongest army top 10?,What is the rank of Indian Army in World?,What is Pakistan army rank in the world?,How many soldiers does USA have?,India,United States,France,Japan,China,Egypt,Top10,

ये बात सभी लोग अच्छी तरह से जानते है, की अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है | इसी लिए इस लिस्ट में ये नंबर-1 पर है | और अमेरिका को ताकतवर बनती है | उसकी मजबूत मिलिट्री फाॅर्स तथा इस समय अमेरिका की मिलिट्री फाॅर्स में सैन्यकर्मियों की संख्या लगभग 22 लाख 60 हजार है | अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से देखें तो अमेरिका के वायुसेना वाहनों की संख्या "13264" है | जिसमे 2085 लड़ाकू विमान व 967 अटैक हेलीकॉप्टर है | इसके अलावा अमेरिका को जमीन पर मजबूती प्रदान करने के लिए 6289 टैंक्स व 39253 Armored Vehicles (बख़्तरबंद वाहन) भी मौजूद है |

साथ ही पानी में भी अमेरिका काफी ताकतवर है, अमेरिका के पास नौसेना के कुल "Assets (संपत्तियों)" की संख्या 490 है | जिसमे 66 पनडुब्बियाँ, 11 युद्धपोत, 20 हवाई जहाज वाहक भी शामिल है, तथा अमेरिका का " रक्षाबल बजट " 55 लाख करोड़ रुपये है |

तो ये थी, हमारी दुनिया की टॉप 10 सबसे शक्तिशाली मिलिट्री फाॅर्स, उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी | तो आप इसे शेयर जरुर करें क्यूँकि ये आप ही का ब्लॉग है, जो आप लोगों के सहयोग से चलता है | अगर आपके पास भी कुछ इसी तरह जानकारियां है, तो आप हमे Email के माध्यम से बता सकते है | हम जरूर आपके द्वारा दिए गए विचारों को अपने ब्लॉग में शामिल करेंगे |