Carryminati Chotu dada Total Gaming Ashish Chanchlani Amit Bhadana Round2hell Technical Guruji Sandeep Maheshwari B.B. Vines Techno Gamerz Top 10हेलो दोस्तों,

इंडिया में बहुत सारे युटुबर्स है | जिन्होंने अपने टेलेंट व मेहनत से इस वेबसाइट पर बहुत नाम कमाया है और पैसा भी, तथा इन सभी युटुबर्स के चैनल्स अलग - अलग कैटेगरी के है, और ये सभी अपने चैनल के साथ आगे बढ़ रहे है | तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 Indian Youtubers के बारे में बताएंगे और जो ये सूची होगी इनके सब्सक्राइबर्स के बेस पर कॉउंट होगी | जैसे की जिस युटुबर्स के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स होंगे वो इस लिस्ट में नंबर 1 पर होगा | जैसा की हम आपको बता दें की पिछले कुछ महीनो में Top 10 Indian Youtubers की सूची में कॉफी बदलाव आये है, जो इस लिस्ट के दूर-दूर भी नहीं थे | वो अब इस लिस्ट के अंदर आ चुके है |

तो आइये जानते है, की वे कौन से Top 10 Indian Youtubers है, जिन्होंने अपनी कई सालों की मेहनत को सफल बनाया है, तथा अपने टेलेंट की दम पर इतना कुछ कर दिखाया है, जिससे लाखो करोडो लोग इन्हे चाहने लगे है, और इनके फैंस भी है |

1. Carryminati (Owner - Ajay Nagar)

इंडिया में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने Carryminati का नाम नहीं सुना होगा, क्युकि ये Top 10 Indian Youtubers में नंबर-1 पर आते है | इनका Real Name - Ajay Nagar है तथा एक टाइम पर इन्होने यूट्यूब में इतना धमाल मचाया था की बड़े - बड़े युटुबर्स इनके पीछे रह गए | ये एक रोस्टर, कोमेडियन, युटुबर् तथा रैपर भी है |
इन्होने अपने द्वारा गाये हुए गाने भी अपने चैनल में अपलोड किये है जो की बहुत ही ज्यादा मशहूर है | वहीं इनके द्वारा बनाई गई रोस्टिंग वीडियोस लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है | और ये अपने चैनल में जब भी वीडियो अपलोड करते है, वह तुरंत ही ट्रेंडिंग में आ जाती है | Ajay Nagar  का एक और चैनल है, जिसका नाम " Carry is Live " है, ये बहुत ही अच्छे Gamer भी है | ये अधिक्तर इसी चैनल पर लाइव गेम खेला करते है | तथा इनका बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियों से मिलना हुआ है | ये जब भी गेम खेलते है, तो इनके द्वारा खेले गए गेम को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है | और सभी युटुबर्स के मुकाबले इनके बोलने का जो तरीका है बहुत ही बढ़िया है | इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 30/October/2014 को की थी | वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल में 32 मिलियन सब्सक्राइबर है |

2. JKK Entertainment (Owner - Shafiq Chhotu Alias & Chotu Dada)

Shafiq Chhotu को इनके चाहने वाले फैंस इन्हे छोटू दादा के नाम से भी जानते है, तथा इनका इंडिया के यूटूबर में दूसरे नंबर पर आने का कारण इनकी बहुत ज्यादा मेहनत और लगन से काम करना है, वहीं इनका एक और यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम (Khandeshi Movies) है, इस चैनल में अभी 27.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है, इन्होने बहुत ही कामल की कॉमेडी एक्टिंग से करोडो लोगो का दिल जीता है, तथा यह जब अपनी वीडियो अपलोड करते है | तो कुछ टाइम बाद वह यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ जाती है| छोटू दादा एक कॉमेडियन और सोशल मीडिया पर्सनालिटी तथा एक यूटूबर है |

इन्होने इंडियन यूटूबर में तो अपना इतिहास ही बना लिया है, इनकी एक Video में 1.4 बिलियन Views है, जिसका टाइटल " छोटू दादा गोलगप्पे वाला " है, तथा इन्होने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 20/March/2017 को की थी | वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल में 30.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है |

3. Total Gaming (Owner - Ajay - Ajju Bhai)

दोस्तों " अज्जू भाई " सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में यह एक फेमस " Free Fire Game " के बहुत ही बड़े प्लेयर के नाम से लोकप्रिय है, तथा इनका बोलने का अंदाज़ भी बहुत बढ़िया है, वहीं इनके चाहने वाले इन्हे Pro Player या AWM Master के भी नाम से जानते है, आप सभी को मैं बता दूँ की अजय एक सॉफ्टवेयर कंपनी में भी हैकर के रूप में काम कर चुके है, और यही नहीं इनके द्वारा खेले जाने वाला " फ्री फायर गेम " लोगो को बहुत पसंद आता है | और जब भी ये अपने चैनल पर लाइव गेम खेला करते है, तो बहुत से लोग इन्हे लाइव देखते है, वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल में 27.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स है, और इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 09/October/2018 को की थी |

4. Ashish Chanchlani Vines

Ashish Chanchlani टॉप 10 की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते है, क्युकी यह एक बहुत बढ़िया कॉमेडियन है, तथा ये बहुत सारे अभिनेताओं से भी मिल चुके है, और इन्हे कॉमेडी का बहुत बड़ा यूटूबर माना जाता है |

इनकी वीडियो लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है, तथा इन्होने कॉमेडी वीडियो के साथ-साथ अपने चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो भी अपलोड की है, जिससे इन्हे और भी लोकप्रियता हासिल हुई है | इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 07/July/2009  को की थी, तथा इनके यूट्यूब चैनल में 26.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है |

5. Amit Bhadana

Amit bhadana ने अपने यूट्यूब की शुरुआत 24/October/2012 में की थी | ये यूट्यूब से पहले अपनी वीडियो फेसबुक में पोस्ट किया करते थे, तथा इन्होने अपनी एक कॉमेडी वीडियो फेसबुक में पोस्ट की थी, जो की बहुत ही ज्यादा मशहूर हुई थी | जिसे लोगो के माध्यम से बहुत पसंद किया गया फिर इन्होने यूट्यूब में अपना चैनल बनाया जिसमे इन्हे धीरे-धीरे सफलता प्राप्त हुई |

वहीं ये अभी के समय बहुत ही फेमस युटुबर्स में से एक है | इनके यूट्यूब चैनल में 23.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स है |

6. Round2hell

Round 2 hell, तीन दोस्तों द्वारा बनाया गया एक चैनल है | जिसमे " Wasim Ahmed, Nazim Ahmed & Zayn Saifi " है, इनके द्वारा बोली गई भाषा लोगो को बहुत लुभाती है, तथा इनकी एक बहुत बड़ी टीम भी है | जिसमे ये अपनी वीडियो पर सभी को चांस देते है, हालही में अभी इनकी एक वीडियो आई थी | जिसका Title " 1959 " है और इस वीडियो में 37 मिलियन व्यूज भी आये है |

इन तीनो की मेहनत ने आज इन्हे इस मुकाम पर पहुंचाया है, की इन्हे बहुत सारे पुरस्कार भी मिले है | यही नहीं इनकी हर एक वीडियो में मिलियन में व्यूज आते है, तथा इन्होने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 20/October/2016 को की थी | और वहीं इनके यूट्यूब चैनल में 22.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी है |

7. Technical Guruji (Owner - Gourav Chaudhary)

Technical Guruji की वीडियो नॉन टेक्निकल लोगो के लिए भी जानकारीपूर्ण है, तथा यह अपने चैनल में Products Review, New Gadgets, तथा हैकिंग के तरीके बताते है Technical Guruji दुबई में स्थित एक भारतीय यूटूबर है | और ये अपनी हर वीडियो में जिस तरह से एक्सप्लेन करते है, बहुत ही बढ़िया लगता है |

गौरव चौधरी टेक्निकल चीज़ो में ज्यादा इंटरेस्ट रखते है, और इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 19/October/2015 को की थी | यहीं नहीं इनके यूट्यूब चैनल पर 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी है |

8. Sandeep Maheshwari

संदीप माहेश्वरी एक बहुत ही लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर है, तथा यह आज के नये युवाओं को अच्छी व आगे बढ़ने की प्रेणना देते है | यदि आप मोटिवेशनल वीडियो देखना पसंद करते है | तो इससे अच्छा चैनल कोई नहीं है, और इन्होने यूट्यूब चैनल इसी लिए बनाया है, क्युकी ये सोशल मिडिया के माध्यम लोगो तक अपनी बात पहुंचा सकें तथा वे अपने सब्सक्राइबर्स को सफलता के माध्यम से जोड़ते है |

यहीं नहीं संदीप माहेश्वरी को ब्रिटिश कॉउंसिल द्वारा यंग क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया है | इनके यूट्यूब चैनल पर 20.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी है, तथा इन्होने अपने चैनल की शरुआत 13/February/2012 को की थी |

9. B.B. Ki Vines (Owner - Bhuvan Bam)

Bhuvan Bam सफलता को बहुत ही जल्द प्राप्त करने वाले भारतियों में से एक है | Bhuvan Bam को सफलता तब मिली जब वह अपने चैनल में 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर कर चुके थे, तथा इनकी वीडियो में करोडो व्यूज आने लगे | ये कॉमेडियन के अलावा एक गायक भी कहलाते है | इन्हे सर्वश्रेष्ठ शॉर्टफिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा यूट्यूब में सबसे प्रसिद्ध चैनल के लिए इन्हे " ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर " से भी सम्मानित किया गया | वहीं इन्हे कई सारे पुरुस्कार मिले यह अपनी वीडियो में बहुत सारे केरेक्टर का रोल करते है, जो की लोगो को बहुत पसंद आते है | 

इनके यूट्यूब चैनल में 20.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स है, तथा इन्होने अपने चैनल की शुरुआत 20/June/2015 को की थी | इनकी वीडियो सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशो में भी देखी जाती है |

10. Techno Gamerz (Owner - Ujjwal Chaurasia)

इन्होने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 13/August/2017 को की थी, तथा ये बहुत से प्रकार के गेम्स की वीडियो इस चैनल में अपलोड करते है, और ज्यादातर ये GTA-5 गेम खेलना ज्यादा पसंद करते है | और इनकी वीडियो में करोडो व्यूज भी आते है, तथा लोगो द्वारा इनकी वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद भी किया जाता है | इनके यूट्यूब चैनल में 20.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी है | और इन्होने अभी तक अपने चैनल में 692 वीडियो अपलोड की है |

तो ये थे हमारे इंडिया के Top 10 युटुबर्स, उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी | तो आप इसे शेयर जरुर करें क्यूँकि ये आप ही का ब्लॉग है, जो आप लोगों के सहयोग से चलता है | अगर आपके पास भी कुछ इसी तरह जानकारियां है तो आप हमे Email के माध्यम से बता सकते है | हम जरूर आपके द्वारा दिए गए विचारों को अपने ब्लॉग में शामिल करेंगे |